Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे के दौरान किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चहिये. शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करना उस राज्य की जिम्मेदारी होती है जिस प्रदेश के दौरे पर प्रधानमंत्री जाते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे थे. लेकिन फिरोजपुर जाते हुए किसानों के विरोध की वजह से पीएम मोदी को फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा और वह बिना रैली किए ही दिल्ली वापस लौट गए.
प्रकाश सिंह बादल ने फिरोजपुर रैली में कम लोगों की उपस्थिति का भी मसला उठाया जैसा कि पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा था. बादल ने कहा, ''रैली में भीड़ नहीं थी. लोग रैली में नहीं गये. लेकिन फिर भी मैं कहता हूं कि चाहे कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री हो, उनके कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिये.''
किसानों के साथ अन्याय का लगाया आरोप
प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि पंजाब में बीजेपी को पसंद नहीं किया जाता. उन्होंने कहा, ''वहां कोई भीड़ नहीं थी, क्योंकि लोग इस पार्टी को पसंद नहीं करते है. भारतीय जनता पार्टी ने किसान समुदाय के साथ अन्याय किया है.''
इस बीच शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने के किसी भी कदम का विरोध करेगी. सुखबीर सिंह बादल ने हालांकि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
Punjab News: संयुक्त किसान मोर्चा का दावा, पीएम के विरोध की नहीं थी कोई योजना