Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने एक बार फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. 94 साल के प्रकाश सिंह बादल लांबी (Lambi) विधानसभा सीट से किस्मत आजमाते हुए नज़र आ सकते हैं. प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को आयोजित की शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) की रैली में कहा कि वह पार्टी के लिए हर ड्यूटी निभाने को तैयार हैं.
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि प्रकाश सिंह बादल एक्टिव पॉलिटिक्स से दूरी बनाकर रख सकते हैं. लेकिन लंबे समय बाद किसी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रकाश सिंह बादल ने साफ कर दिया कि उनका अभी रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है.
प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब विधानसभा चुनाव को बेहद अहम करार दिया है. प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ''आने वाला विधानसभा चुनाव पंजाब के बच्चों का भविष्य तय करेगा. हमारी पार्टी हमेशा से सिखों के हकों के लिए लड़ती रही है.''
लांबी से मौजूदा विधायक हैं प्रकाश सिंह बादल
प्रकाश सिंह बादल पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार हो सकते हैं. प्रकाश सिंह बादल अभी तक पांच बार पंजाब के सीएम रहे हैं जबकि 10 बार वो विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बन चुके हैं. लांबी से मौजूदा विधायक प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ''पार्टी की ओर से मुझे जो भी ड्यूटी मिलेगी वो मैं निभाने के लिए तैयार हूं.''
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अकाली दल के हिस्से 97 सीटें आई हैं जिनमें से 91 पर उसने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने लांबी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला प्रकाश सिंह बादल पर छोड़ा हुआ है.