Punjab News: पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लग सकता है. पटियाला से सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पत्नी परनीत कौर ने पार्टी से अलग होने के संकेत दे दिए हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से भी परनीत कौर (Preneet Kaur) को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.


कांग्रेस से अलग होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. रविवार को परनीत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लिया. इसी दौरान एक बयान में पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने कहा, ''कैप्टन अमरिंदर सिंह हमेशा अपने बातों के साथ खड़े रहे हैं. मैं अपने परिवार के साथ हूं.''


इसी बयान से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी ने परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस भेजा है. कांग्रेस के राज्य प्रभारी हरीश चौधरी ने परनीत कौर से सवाल किया है कि वह अमरिंदर सिंह का समर्थन क्यों कर रही हैं.


परनीत कौर की विदाई लगभग तय


नोटिस में कहा गया, ''पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि आप पार्टी के खिलाफ काम कर रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के विधायकों ने आपके खिलाफ रिपोर्ट की है. आपने मीडिया में बयान दिया है कि आप अपने पति अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ है. इस नोटिस का जवाब दें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''


बता दें कि परनीत कौर पटियाला से चार बार सांसद चुनी जा चुकी है. मनमोहन सिंह की सरकार के दूसरे कार्यकाल में परनीत कौर विदेश राज्यमंत्री भी रही हैं. इसके अलावा परनीत कौर 2014 में पटियाला शहरी से विधानसभा चुनाव भी जीत चुकी हैं. हालांकि अब यह साफ हो चुका है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद परनीत कौर भी कांग्रेस को अलविदा कह देंगी.


Charanjit Singh Channi के विरोध में खड़े हुए केबल ऑपरेटर्स, इस फैसले पर उठाए गंभीर सवाल