Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. निजी अस्पताल ने जिस शख्स को मुर्दा घोषित कर दिया था, वो शख्स चंडीगढ़ पीजीआई में पहुंचकर जिंदा हो गया और सही सलामत घर भी लौट आया. अब निजी अस्पताल की करतूत के खिलाफ पीड़ित बहादुर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है और अपनी पंचायत और परिजनों के साथ वो अस्पताल के बाहर धरना लगाकर बैठ गया है. बहादुर सिंह और उसके परिजनों द्वारा अब अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
खांसी के शिकायत पर निजी अस्पताल में किया था भर्ती
होशियारपुर जिले के नंगल शहीदां गांव के रहने वाले बहादुर सिंह की पत्नी ने बताया कि उसके पति को खांसी की शिकायत के चलते होशियारपुर के राम कॉलोनी कैंप के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया था. जहां अस्पताल गांवों ने बहादुर सिंह की गंभीर स्थिति बताते हुए उसे भर्ती कर लिया. कुछ इलाज के बौद अस्पताल के डॉक्टरों की तरह से कहा गया कि बहादुर सिंह की मौत हो गई है. जिसपर बहादुर सिंह के परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और वो तुरंत एम्बुलेंस लेकर चंडीगढ़ पीजीआई पहुंच गए. वहां बहादुर सिंह को भर्ती कर लिया गया और दिन ईलाज के बाद उसे दूसरे दिन छुट्टी दे दी. अस्पताल से छुट्टी के बाद परिजन बहादुर सिंह को घर लेकर आए.
निजी अस्पताल ने भरवा लिए सारे बिल
बहादुर सिंह के परिजनों का आरोप है कि जिस निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था वहां के डॉक्टरों ने उसने सारे बिल भरवा लिए और कहा था कि वेंटिलेटर हटाते ही मरीज की मौत हो जाएगी. सिर्फ वेंटिलेटर के सहारे वो जिंदा है. उसे वेंटिलेटर से हटाया गया तो परिजन उसे चंडीगढ़ पीजीआई लेकर गए और बिना वेंटिलेटर सपोर्ट के ही वो पीजीआई पहुंच गया. परिजनों का कहना है कि एम्बुलेंस में जब मरीज बहादुर सिंह को होश आया तो उसने इशारा कर पेन कॉपी मांगी और लिखकर बताया कि उससे गले में लगे पाइप की वजह से उससे बोला नहीं जा रहा है. गले में लगे पाइप की वजह से उसे बहुत प्रोब्लम हो रही है. वही जब उसे पीजीआई ले जाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को पाइप लगाने की जरूरत ही नहीं थी.
पुलिस कर रही है जांच
बहादुर सिंह की शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा. वही अस्पताल के बाहर धरने प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पोते की आवाज में बात कर बुजुर्ग से ठगे 7 लाख रुपए, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा