पंजाब स्कूल एंड हायर एजुकेशन मिनिस्टर परगट सिंह ने हाल ही में एक कैरियर पोर्टल लांच किया है जो कई तरीकों से स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को गाइडेंस देकर उनकी मदद करेगा. ये पोर्टल स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल गाइडेंस देगा जिससे वे ठीक प्रकार से निर्णय ले पाएंगे. स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यूनिसेफ इंडिया और आसमान फाउंडेशन के साथ मिलकर इस पोर्टल को लांच किया है.
क्या कहा शिक्षा मंत्री ने –
इस पोर्टल के लांच के मौके पर पंजाब के एजुकेशन मिनिस्टर परगट सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के समय में बेरोजगारी की समस्या इसलिए इतनी ज्यादा है क्योंकि युवा अपने लिए सही कैरियर नहीं चुन पाते. उनका मानना है कि इसलिए वे असफल होते हैं क्योंकि उन्होंने सही राह नहीं चुनी होती है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर कैरियर चुनते समय स्टूडेंट्स को उनकी क्षमताओं के मुताबिक सही कैरियर का ज्ञान मिल जाए तो वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
यही नहीं इस मौके पर उन्होंने अपनी पर्सनल बात करते हुए और अपना उदाहरण देते हुए कहा कि अगर उन्होंने हॉकी की जगह कोई और खेल चुन लिया होता तो कभी उतने सफल नहीं होते जितने की अभी हैं.
ये है पोर्टल का एड्रेस –
पंजाब के शिक्षा मंत्री ने जिस कैरियर पोर्टल को लांच किया है उसका एड्रेस है – www.punjabcareerportal.com उनका मानना है कि ये पोर्टल स्टूडेंट्स को बहुत से ऑनलाइन कोर्सेस, स्कॉलरशिप्स आदि के बारे में अच्छी तरह से गाइड करेगा जिससे उन्हें बहुत फायदे होंगे.
दस लाख स्टूडेंट्स होंगे लाभान्वित –
पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह का कहना है कि इस पोर्टल से घर बैठे करीब दस लाख स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे. इन स्टूडेंट्स को इस कैरियर पोर्टल के माध्यम से घर पर बैठे-बैठे कैरियर काउंसलिंग, कोर्सेस और स्कॉलरशिप्स की पूरी जानकारी मिलेगी.
यूनिसेफ इंडिया की गाइडेंस एक्सपर्ट ललिता सचदेवा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि छात्रों को आधुनिक युग में उभर रहे नए ट्रेडों में संभावनाओं से संबंधित जानकारी से लैस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: