Punjab Teacher Recruitment 2022: पंजाब (Punjab) के युवाओं को जल्द ही रोजगार (Punjab Government Job) के बढ़िया अवसर उपलब्ध होंगे. पंजाब (Punjab Government) के शिक्षा मंत्री (Punjab State Education Minister) गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) ने जल्द ही शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती (Punjab Teacher Recruitment) करने का एलान किया है. उनकी घोषणा के मुताबिक पंजाब में टीचर्स (Punjab Teacher Bharti) के स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही 10,500 शिक्षकों की नियुक्ति (Punjab Sarkari Naukri) की जाएगी.


बढ़ेंगे रोजगार के अवसर –


शिक्षा मंत्री फाजिल्का जिले के चाननवाला गांव में सरकारी स्मार्ट प्राइमरी स्कूल में एक सांस्कृतिक समारोह में शामिल हुए थे जहां उन्होंने ये घोषणा की. उन्होंने ये भी कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और शिक्षकों की कमी भी पूरी होगी.


खेलों को भी समान महत्व –


अपनी बात आगे बढ़ाते हुए शिक्षा मंत्री हेयर ने कहा कि, आप सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के अपने इरादे पर अटल है और इस दिशा में हर जरूरी प्रयास करेगी. उन्होंने सरकार की शिक्षा नीति पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा और खेल दोनों को बराबर महत्व दिया जाएगा. इससे देश शिक्षा के साथ ही खेलों के मामले में भी आगे होगा.


सभी कॉलेजों में शुरू होंगे नए कोर्स –


इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे ताकि छात्र नए तरह की शिक्षा ले सकें. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा की सरकार जल्द से जल्द हर गांव में खेल के मैदान बनाएगी ताकी ग्रामीण इलाकों में भी बच्चों को खेल के समान अवसर उपलब्ध हो सकें.


यह भी पढ़ें:


DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली नौकरियां, आज से शुरू हुए आवेदन 


MP Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में ग्रुप 3 के अंतर्गत निकली बंपर भर्तियां, 3435 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, ये है लास्ट डेट