Punjab News: पंजाबी गायक बब्बू मान से मानसा में पूछताछ की जा रही है. गायक को मानसा पुलिस ने सम्मन भेजा था. इस सम्मन में पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर जांच में शामिल होने के लिए कहा था. मानसा पुलिस सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में बब्बू मान से पूछताछ कर रही है. यह पूछताछ मानसा के सीआईए ऑफिस में एसआईटी मेंबर के द्वारा हो रही है.
नवंबर में मिली थी जान से मारने की धमकी
बता दें कि इससे पहले नवंबर में बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली थी. मान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं इस जानकारी के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उस समय खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंबीहा गैंग के सदस्य बब्बू मान पर हमले की साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी थी. दरअसल, बब्बू मान पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी काफी काम किया है. वहीं इससे पहले इसी साल 9 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भून दिया गया था. जानकारी के अनुसार सिद्धू को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग ने मिलकर मारा था. इस खबर ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था.
इनसे हो रही है पुछताछ
वहीं पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में मानसा के एसएसपी नानक सिंह ने पंजाबी गायक बब्बू मान, दिलप्रीत ढिल्लों, मनकीरत ओळख और विक्की मिड्डूखेड़ा के भाई अजय पाल मिड्डूखेड़ा को सम्मन भेजा है. मानसा पुलिस ने सिद्धू कत्ल मामले में इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पर बड़ी कार्रवाई होने की आशंका है.