(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: भगवंत मान के मामले ने पकड़ा तूल, राघव चड्डा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Punjab News: राघव चड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो आप की पंजाब यूनिट के नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.
Punjab News: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लिया है. राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को बीजेपी ज्वाइन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ऑफिस से फोन गया है. इससे पहले भगवंत मान बीजेपी में शामिल होने के लिए कैबिनेट में मंत्री पद का ऑफर मिलने का दावा कर चुके हैं.
राघव चड्डा ने भगवंत मान का नाम लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. राघव चड्डा ने आरोप लगाया, ''हमारे सांसद भगवंत मान को अमित शाह के कार्यालय से सीधे फोन किये गये.''
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्डा ने बीजेपी पर आप पंजाब के नेताओं को भी ऑफर देने के आरोप लगाए हैं. चड्ढा ने कहा, ''दिल्ली के टॉप बीजेपी नेता उनकी पंजाब इकाई के नेताओं को फोन करके बीजेपी में शामिल होने की पेशकश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के पंजाब के नेताओं को रिश्वत देने की कोशिश भी की जा रही है.''
बीजेपी ने आरोपों को बताया गलत
चड्ढा ने आगे कहा, ''दिल्ली से बीजेपी के शीर्ष नेता हमारे पंजाब के नेताओं, सांसद और विधायकों को फोन करके उनसे बीजेपी में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं और उन्हें पैसा, भूमि, संपत्ति और पद की पेशकश कर रहे हैं.''
इससे पहले भगवंत मान ने दावा किया कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होने के लिए धन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की पेशकश की. बीजेपी की पंजाब यूनिट के नेता सुभाष शर्मा ने भगवंत मान के आरोपों को गलत बताया है.