Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी काफी बड़े दावे कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने दावा किया कि पंजाब के लोग अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करते हैं. दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा का कहना है कि पंजाब के लोग राज्य में दिल्ली का शासन मॉडल लाना चाहते हैं.
राघव चड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा सही समय पर की जाएगी. चड्ढा ने दावा किया कि पंजाब के लोग कांग्रेस और अकाली दल जैसे पारंपरिक राजनीतिक दलों से ऊब चुके हैं और अब आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहते हैं. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
चड्ढा ने कहा, ''पंजाब में हम जहां भी जाते हैं, हम पाते हैं कि लोग सभी पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों से कट गए हैं. लोग अकाली दल से नफरत करते हैं और मानते हैं कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया. हर जगह यही भावना है कि आप और अरविंद केजीरवाल को एक मौका दिया जाना चाहिए. यह भावना हर जगह है.''
आप ने घोषित नहीं किया सीएम उम्मीदवार
चड्ढा ने दावा किया कि दिल्ली में आप सरकार के लगभग सात साल के दौरान किये गए काम से पंजाब के लोग प्रभावित हैं और इसलिए वे आप को वोट देंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे को घोषणा में देरी के बाबत पूछे जाने पर चड्ढा ने कहा कि यह ''हमारी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है.''
चड्डा ने पंजाब आप के अध्यक्ष भगवंत मान को राज्य में पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया. चड्ढा ने कहा, ''पंजाब में भगवंत मान हमारे सबसे बड़े नेता हैं. वह मेरे बड़े भाई हैं और पंजाब से आप को जोड़े रखने का जरिया हैं.''
आम आदमी पार्टी के कई समर्थकों ने यह मांग की है कि मान को पंजाब में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए.
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी को लगा तगड़ा झटका, मौजूदा विधायक ने चुनाव लड़ने से किया इंकार