Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर राजकुमार वेरका ने पंजाब में ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर कांग्रेसियों को डराने की कोशिश कर रही है. राजकुमार वेरका ने साफ किया कि इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वेरका ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है और हताशा में इस तरह के कदम उठा रही है.
राजकुमार वेरका ने कहा कि कांग्रेस को डरने या झुकने की जरूरत नहीं है और इसका विरोध करते हुए कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराएगी और सड़कों पर उतरेगी. जब आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को आगामी विधानसभा चुनावों में पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषित किया, तो वेरका ने कहा कि आप द्वारा फर्जी सर्वे कराया जा रहा है और लोगों से झूठ बोला जा रहा है जबकि भगवंत मान को इतने वोट कभी नहीं मिले थे.
डॉक्टर वेरका ने कहा कि भगवंत मान की घोषणा से कोई अंतर पैदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि ''केजरीवाल ने अपना सम्मान बचाने के लिए भगवंत मान का नाम आगे रखा था क्योंकि केजरीवाल को डर था कि चरणजीत सिंह चन्नी के कामों से लोगों को प्यार मिल रहा है. कीमत तब पता चलेगी जब लोग जाएंगे. चुनाव, जहां जमानत सुरक्षित करना मुश्किल होगा.''
चन्नी के काम को पसंद करने का किया दावा
सोनू सूद के वायरल वीडियो पर वेरका ने कहा कि टटलोग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के काम को पसंद कर रहे हैं और यह अच्छा है कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़े जा रहे हैं और साथ ही नवजोत सिद्धू और राहुल गांधी.''
चुनाव आयोग द्वारा कोरोना पर लगाए गए चुनाव प्रचार प्रतिबंधों पर डॉ. वेरका ने कहा कि ''लोगों की जान-माल की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और चुनाव आयोग भी राज्य सरकारों से कोरोना के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर रहा है.''
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.