Punjab News:  पंजाब के तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले ने पूरा प्रशासन सहमा हुआ है. पंजाब में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया हो. तरनतारन के सरहाली थाने पर रात 1 बजे हुए इस हमले में वैसे तो कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन अगर यह रॉकेट लॉन्चर सीधा अटैक करता तो इससे कई पुलिसकर्मियों की जान भी जा सकती थी. वहीं इस हमले के बाद वारदात वाली जगह फारेंसिक टीम पहुंच गई है और सबूत जुटाने में लगी है. 


हमले के पीछे इन बड़े गैंगस्टरों का हाथ होने की संभावना
इस हमले की पीछे संभावना जताई जा रही है इसके पीछे कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा और गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का इस हमले के पीछे हाथ हो सकता है. लखबीर सिंह लंडा इस पूरे इलाके पर अपना दबदबा बनाना चाहता है. कुछ दिन पहले लखबीर सिंह लंडा एक कपड़ा व्यापारी की हत्या करवाई थी. लंडा को शक का थी कपड़ा व्यापारी ने उनके लोगों की मुखबिरी थी. 


इस हमले की वजह इलाके में दहशत कायम करना है कि अगर वो पुलिस स्टेशन में हमला कर सकते है तो दूसरी किसी जगह हमला करना उनके लिए कोई बडी बात नहीं है. पंजाब पुलिस के लिए यह दोनों आतंकी अब सिरदर्द बने हुए है. साथ ही इन दोनों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ा चैंलेज बना हुआ है. इस हमले के बाद अब बड़े सवाल खड़े हो रहे है कि रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार पंजाब में पहुंच कैसे रहे है और उनसे पुलिस थानों पर अटैक हो रहा है. इन हथियारों को चलाने के लिए ट्रेनिंग कहा दी जा रही है. पंजाब में लगातार हो रहे इन हमलों से पीछे पंजाब को टारगेट करने की कोशिश नजर आ रही है. इसके पीछे समर्थकों की एक चैन काम कर रही है. 


यह भी पढ़ें: