Punjab News:पंजाब के तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से हमले के बाद अब एक के बाद एक सवाल खड़े हो रहे है. रॉकेट लॉन्चर से अटैक के पीछे अपराधियों के मनसूबे क्या थे. वहीं इस हमले के बाद वारदात वाली जगह पहुंची फारेंसिक को अभी तक क्या कुछ सबूत मिला है. इन सारे सवालों के बीच अब काउंटर इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस ने तरनतारन के पट्टी, भिखीविंड, चोहला साहिब इलाकों में छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. उन लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है. 


आतंकियों ने शुक्रवार रात करीब 1 बजे तरनतारन के सरहाली थाने को निशाना बनाते हुए राकेट लॉन्चर से हमला किया है.हमले से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बस एक बिल्डिंग के शीशे टूट गए थे. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह एक आतंकी हमला ही है. हमलावर कोई नुकसान नहीं करना चाहते थे, बल्कि इसके जरिए खौफ पैदा करने के साथ माहौल खराब करना चाहते थे. वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस हमले की पीछे जहां कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा और गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का हाथ भी हो सकता है. 


वहीं आपकों बता दें कि इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी पर भी अटैक किया गया था. आरपीजी का अटैक काफी पावरफुल माना जाता है. बताया जा रहा है कि यह रॉकेट लॉन्चर पहले कही और गिरा उसके बाद डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया है. ऱॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को टारेगट किया, इसके बाद यह अंदर की तरफ आया है. डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है. 


हमले के बाद मोहाली पुलिस अलर्ट 
तरनतारन में पुलिस थाने पर हुए रॉकेट लॉन्चर के हमले के बाद मोहाली पुलिस भी हरकत में आई है और नई रणनीति में जुट गई है. प्रत्येक जोन में पीसीआर की गश्त 24 घंटे करने का फैसला किया है. पुलिस ने एयरपोर्ट रोड, एयरफोर्स स्टेशन मुल्लांपुर और लालड़ू स्थित सेना के संस्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. 


यह भी पढ़ें: