Chandigarh News: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजस्थान के तिजारा में हाल ही में एक रैली के दौरान गुरुद्वारे पर टिप्पणी करने को लेकर रविवार को अपनी पार्टी के नेता संदीप दायमा के निष्कासन की मांग की. पंजाब बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रमुख जय इंदर कौर ने राजस्थान के बीजेपी नेता दायमा के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दायमा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है जबकि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि राजस्थान के पार्टी नेता की टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले दायमा द्वारा एक नवंबर को तिजारा में एक रैली के दौरान गुरुद्वारों के विरुद्ध टिप्पणी करने से राज्य में विवाद खड़ा हो गया है.


संदीप दायमा के बयान पर बवाल


दायमा ने कथित रूप से कहा था कि इस रेगिस्तानी राज्य में जो गुरुद्वारे खुले हैं वे ‘खुला घाव’ होंगे और उन्हें उखाड़ फेंकना चाहिए. वैसे बाद में दायमा ने अपनी इस टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली थी. सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा, ‘नागरिकों की धार्मिक संवेदना के विरुद्ध राजस्थान के नेता की टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती है. उनके निंदनीय बयान से लोगों के दिलों को जो ठेस पहुंची है उसके बारे में मैंने केंद्रीय नेतृत्व को अगवत करा दिया है. प्रदेश भाजपा इकाई ने सभी विकल्प खंगालने की सिफारिश की है ताकि ऐसे गलत आचरण की पुनरावृत्ति न हो क्योंकि इस असंवेदनशील टिप्पणी से लोगों के हृदय को जो ठेस पहुंची है और उनमें जो नाराजगी है, वह माफी से शांत नहीं होगी.’


अमरिंदर सिंह ने की कार्रवाई की मांग


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नफरत भरी टिप्पणी करने को लेकर दायमा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दायमा जैसे लोग बिना कुछ सोचे-समझे निंदनीय बयान देते हैं, उनके लिए बीजेपी जैसे दल में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. दायमा द्वारा माफी मांगने से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि उससे (बयान से) पहले से ही लोग आहत हैं. उन्होंने कहा कि न केवल उन्हें पार्टी से निकाला जाना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए.


जय इंदर कौर ने पुलिस शिकायत में दायमा के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के नेता के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जानी चाहिए. इसके अलावा कुछ दिनों पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी राजस्थान के इस भाजपा नेता की टिप्पणी की निंदा की थी.


ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में दो जगह भीषण आग के मामले, लुधियाना की फैक्ट्री और फिरोजपुर के पराली भंडारण आग, 3 लोग झुलसे