Punjab News: कांग्रेस के नेता अब पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर हमला बोलने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर पंजाब लोक कांग्रेस बनाई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने दावा किया है कि नई पार्टी से अमरिंदर सिंह की राजनीति का दुखद अंत होगा.
संदीप दीक्षित ने अमरिंदर सिंह के जाने से कोई फर्क पड़ने की बात को नकारा. उन्होंने कहा, ''अमरिंदर से नई पार्टी बनाने से पंजाब की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कांग्रेस के साथ अमरिंदर सिंह का करियर काफी अच्छा रहा.''
संदीप दीक्षित ने अमरिंदर सिंह के राजनीति के अंत का दावा किया है. पूर्व सांसद ने कहा, ''अमरिंदर सिंह ने अलग पार्टी बनाने का फैसला क्यों किया इसके बारे में तो मुझे नहीं पता. लेकिन इतना साफ है कि नई पार्टी के साथ ही अमरिंदर सिंह की राजनीति का दुखद अंत होगा.''
सिद्धू की वजह से गई कैप्टन की कुर्सी
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे विवाद के बाद अमरिंदर सिंह को 18 सितंबर को सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी. अमरिंदर सिंह ने एक महीने तक कांग्रेस पर जमकर हमले बोले और फिर पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया.
अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को मात देने के लिए कोई कसर नहीं रहने देंगे. अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस बनाई है और वह बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग कर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
Punjab News: डीएपी की कमी पर घिरी पंजाब सरकार, कृषि मंत्री के खिलाफ बीकेयू उगराहां ने खोला मोर्चा