Punjab News: पंजाब सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिए कई अहम फैसले, कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की बढ़ेगी सैलेरी
कॉलेजों में लगी गेस्ट फैकल्टी की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 4300 जो गार्जियंस ऑफ गवर्नेंस पिछली सरकार ने रखे थे उन्हें हटाने का फैसला लिया गया है.
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए. इसमें मस्तुआना साहिब मेडिकल कॉलेज के लिए 1020 पोस्ट्स पर भर्ती की जाएगी. कॉलेजों में 400 विजिटिंग प्रोफेसर्स लगाए जाएंगे. ये तब तक होंगे जब तक पक्की भर्ती नहीं हो जाती क्योंकि 550 के करीब पक्की भर्ती कॉलेजों में करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. कॉलेजों में लगी गेस्ट फैकल्टी की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 4300 जो गार्जियंस ऑफ गवर्नेंस पिछली सरकार ने रखे थे उन्हें हटाने का फैसला किया गया है.
ये क्षेत्र अफ्रीकन स्वाइन बुखार प्रभावित घोषित
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब सरकार ने फरीदकोट शहर के आरा मार्केट और एसबीएस नगर जिले के गांव लालेवाल को अफ्रीकी स्वाइन बुखार (एएसएफ) प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. इन क्षेत्रों के नमूनों में ICAR)-NHSADI, ASF के भोपाल से पुष्टि हुई थी.
गन्ना किसानों को दिा तोहफा
वहीं पंजाब सरकार ने के गन्ना किसानों की बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है. पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के खाते में 75 करोड़ की बकाया राशि जमा करवा दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को बकाया राशि के तौर पर 75 करोड़ रुपए शूगरफेड्ड, पंजाब के द्वारा जारी कर दिए हैं. आगे उन्होंने बताया कि संबंधित काश्तकारों के खातों में यह रकम जमा करवा दी गई है.
टीचर्स को किया नियमित
हाल ही में पंजाब कैबिनेट ने प्रदेश के शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए राज्य भर में 8736 शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट ने शिक्षक दिवस के दिन पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को एडहॉक, संविदा और अस्थायी शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की नीति को मंजूरी दी थी. पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार के 9000 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें
Punjab News: पंजाब के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, मान सरकार ने चुकाया किसानों का 75 करोड़ का बकाया