Punjab News: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने रेत माफियों पर रोक लगाने को लेकर अहम एलान किया है. चन्नी ने कहा कि पंजाब में रेत का भाव 5 रुपए 50 पैसे फुट फ़िक्स किया गया है. पूरे खर्चे भी इसी भाव में शामिल किए जाएंगे. बुधवार से पूरे पंजाब में दरिया पर साढ़े पांच रुपए के हिसाब से रेत मिलेगा. इसके अलावा चन्नी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का एलान भी किया.


पंजाब की समस्याओं को लेकर सीएम चन्नी की ओर से आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग के बाद चन्नी ने कहा, ''पंजाब में रेत का भाव 5 रुपए 50 पैसे फुट फ़िक्स किया गया. अपने खेत से तीन फुट तक मिट्टी निकलवाने पर कोई रॉयल्टी नहीं मिलेगी. ईंट के भट्ठे माइनिंग पॉलिसी से बाहर किए गये. दोनों कामों में सरकार का कोई विभाग रॉयल्टी नहीं लेगी.''


चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की ओर से पंजाब इन्स्टिटूशनल टैक्स को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. चन्नी सरकार ने 2012 से इन्स्टिटूशनल टैक्स को माफ कर दिया है. इसके साथ ही चन्नी की ओर से कहा गया है कि आगे से पंजाब इन्स्टिटूशनल टैक्स यह टैक्स नहीं लगेगा.


रेत का सस्ता होना क्यों है बड़ी राहत?


पंजाब सरकार ने 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का एलान भी कैबिनेट की मीटिंग के बाद किया. पंजाब सरकार ने न्यूनतम पे 415 रुपए डेली की गई. चन्नी ने बतायाकि 1 मार्च 2021 से लागू होगी.


बता दें कि पंजाब में रेत सस्ता होना बड़ी राहत है. रेत चार गुणा भाव पर बिकता था. माइनिंग राज्य में भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था. चन्नी सरकार को हाल ही में रेत माफियों की वजह से बड़े आरोपों का सामना भी करना पड़ा. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के 30 विधायकों पर रेत माफियों के साथ मिले होने के आरोप लगाए थे.


Punjab Cabinet Meeting: चरणजीत चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, 36 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएंगे