Sidhu MooseWala Murder Update: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर केस में पुलिस लगातार नए-नए खुलासे कर रही है. फिलहाल मूसेवाला की हत्या के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया था उसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मूसेवाला मर्डर में इस्तेमाल हुई कोरोला कार फ़िरोज़पुर जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना की थी. यह खुलासा देहरादून से गिरफ़्तार मनप्रीत भाऊ के माता पिता ने किया है.


मनप्रीत भाऊ पर क़रीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं


बता दें कि मन्ना और भाऊ फ़रीदकोट के गांव डपई के रहने वाले हैं. मनप्रीत भाऊ पर क़रीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाई के माता पिता का कहना है कि मन्ना की कोरोला कार कुछ महीने पहले ख़राब हालत में उनके घर खड़ी थी. मरम्मत होने पर मन्ना का परिवार कार को वापस ले गया था. उनका बेटा अपने जुड़वा भाई हरप्रीत सिंह के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा पर गया था वापसी में पुलिस ने उनको उत्तराखंड में पकड़ लिया.


मूसेवाला के कातिलों को कार स्पलाई करने के आरोप में भाऊ गिरफ्तार


हालांकि मनप्रीत भाऊ के भाई हरप्रीत सिंह और ड्राइवर को  पुलिस ने छोड़ दिया है  लेकिन भाऊ को मूसेवाला के क़ातिलों को कार सप्लाई करने के शक में गिरफ़्तार किया गया है. मन्ना को भी प्रोडकशन वारंट पर जेल से लाया गया है ताकि सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने  वाले शूटरों  का सुराग लगाया जा सके . वहीं परिवार भाऊ को बेवजह फंसाने का आरोप लगा रहा है लेकिन लड़ाई झगड़े के केसों में उसका नाम पहले से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है.


मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
बता दें कि शुभदीप सिंह सिद्धू (28) उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले के समय वह महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे. पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी. उन लोगों में मूसेवाला भी शामिल थे. मूसेवाला की सुरक्षा में शुरुआत में पंजाब पुलिस के चार कमांडो तैनात थे हालांकि, बाद में सुरक्षा घेरे में कटौती करते हुए दो कमांडो को हटा लिया गया था. वहीं सुरक्षा कम करने के एक दिन बाद ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. 


ये भी पढ़ें


Haryana News: नूंह में सेप्टिक टैंक में डूबने से आठ साल के नाबालिग समेत तीन की मौत, बच्चे को बचाने उतरे थे पिता और भाई


Sidhu Moose Wala के सपनों को पूरा होते देखना चाहते हैं गांव वाले, सरकार के सामने रखी ये मांग