Punjab Crime News: आतंकी पन्नू ने G-20 सम्मेलन से पहले दी बड़ी धमकी, खालिस्तानी समर्थकों से की ये बड़ी मांग
Punjab News: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू G-20 शिखर सम्मेलन से पहले वीडियो संदेश जारी कर 15-16 मार्च को रेल रोकने का आह्वान किया है.

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन से पहले एक बार फिर खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पन्नू ने धमकी देते हुए 15-16 मार्च को रेल रोकने का आह्वान किया है, साथ ही खालिस्तानी समर्थकों से मांग की है वो नारे लगाए कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है. पन्नू ने कहा कि पंजाब को आजाद करवाने वाले सिंहों ने मक्खू रेलवे स्टेशन पर लाल झंडे लगाए है जो संदेश देते है कि G-20 नेशनल खालिस्तान में आपका स्वागत है.
पन्नू ने दी धमकी
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले डेलीगेटों को दरबार साहिब का दौरा करना चाहिए. पन्नू ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो 15-16 मार्च को रेलों में यात्रा ना करें, इस दिन अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और फिरोजपुर के रेलवे ट्रेकों को बंद किया जाएगा. पन्नू ने कहा उनका मकसद पंजाब को भारत से अलग करवाना है. पन्नू ने फिर धमकी देते हुए कहा कि अगर उनके कहने के बाद भी ट्रेनें चली तो जी-20 के नुमाइंदे देखेंगे कि पंजाब भारतीय हकूमत का गुलाम नहीं है.
पन्नू ने विदेश मंत्रियों को दिया था संदेश
सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले भी एक वीडियो जारी कर जी-20 में शामिल होने वाले विदेश मंत्रियों को संदेश दिया था. पन्नू ने कहा था कि वो भारत की फिलहाल की हदबंदी को मंजूर ना करें. क्योंकि पंजाब ने भारत पर जबरदस्ती कब्जा किया है और सिखों पर आंतकी का ठप्पा लगा रहे है. पन्नू ने कहा था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर खालिस्तान के झंडे लहराए जाएंगे ताकि विदेश से आने वाले मंत्रियों को पता चले पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है.
यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, कहा- बेटे के कत्ल को दबाने की हो रही है साजिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

