Punjab News: एसकेएम ने दोहराई अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग, आंदोलन को लेकर किया यह दावा
Farmer Protest: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए एसकेएम की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही किसान आंदोलन के 11 महीने भी पूरे हुए.
Farmer Protest: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के 11 महीने पूरे हो गए हैं. 11 महीने पूरे होने के मौके पर लखीमपुर हिंसा में न्याय की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से देशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए. एसकेएम ने इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को दोहराया.
अजय मिश्रा के बेटे लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी हैं, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसान संगठनों के समूह ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में प्रदर्शन हुए.
एसकेएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''लखीमपुर खीरी हिंसा के सूत्रधार अजय मिश्रा टेनी की तुरंत गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग को लेकर एसकेएम की अपील पर आज देश भर में सौ स्थानों पर प्रदर्शन हुए. मार्च, मोटरसाइकिल रैली, धरना आदि के रूप में प्रदर्शन आयोजित किए गए.''
11 महीने से जारी है आंदोलन
एसकेएम ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 11 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन की तारीफ की. एसकेएम ने बयान जारी कर कहा, ''दुनिया में कहीं भी इस तरह के सबसे बड़े प्रदर्शन में किसान मांग कर रहे हैं कि अनियंत्रित बाजार में कॉरपोरेट लूट से उनकी आजीविका को बचाया जाए. वे किसान विरोधी तीन कानूनों और कॉरपोरेट समर्थक कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जिन्हें उनके ऊपर अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक तरीके से लादा गया है. सभी किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी की मांग की जा रही है.''
किसानों ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते हैं तब तक वे अपने घरों को नहीं लौटेंगे.
Ellenabad Bypoll: अभय चौटाला को मिला अशोक तंवर का साथ, कांग्रेस-बीजेपी पर साधा गया निशाना