Punjab News: पंजाब में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) को लगातार किसानों के विरोध का सामना करना पड़ है. किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल की रैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखने को मिली, लेकिन सुखबीर बादल ने रैली में बोलना जारी रखा. किसानों ने बाद में अपना विरोध तेज करते हुए लुधियाना हाईवे को ब्लॉक कर दिया. पुलिस के हालांकि कार्रवाई के वादे के बाद किसान रोड़ जाम खोलने पर सहमत हो गए. 


किसानों ने कहा कि एसकेएम की ओर से चुनाव आंदोलन की घोषणा नहीं होने तक राजनीतिक पार्टियों से चुनाव प्रचार नहीं करने की अपील की गई है. अकाली दल हालांकि पहले ही एसकेएम की इस अपील को मानने से इंकार कर चुका है. 


सुखबीर बादल ने किया यह दावा


इसी दौरान सुखबीर सिंह बादल ने गिल विधानसभा से दर्शन सिंह को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून लाकर किसानों को धोखा दिया है. अकाली दल हमेशा से किसानों के फायदे के लिए काम करता रहा है.''


बता दें कि पिछले हफ्ते भी किसानों और अकाली दल के नेताओं के बीच झड़प देखने को मिली थी. इस झड़प के दौरान अकाली दल के नेताओं गोली चलाने की आरोप भी लगे. पुलिस की ओर से इस मामले में जांच जारी है.


Punjab News: सीएम चरणजीत चन्नी ने गड्‌ढे में गिरी गाय को बचाया, बोले- अच्छा हुआ बहनें तू बच गई