Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) सरकार पर केंद्र सरकार में मंत्री सोम प्रकाश ने जमकर हमला बोला है. सोम प्रकाश (Som Parkash) ने दावा किया है कि सीएम चरणजीत चन्नी झूठे वादे करने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं. सोम प्रकाश का कहना है कि सिद्धू और चन्नी की लड़ाई दिखाती है कि कैसे पंजाब में कांग्रेस का पतन हो रहा है.
सोम प्रकाश मोदी सरकार में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर हैं. उन्होंने कहा, ''2017 में कांग्रेस पार्टी ने लोगों को नौकरियां देने का दावा किया था. किसी को नौकरी नहीं दी गई. पंजाब सरकार झूठे नारों और वादों के अलावा कुछ नहीं कर रही है.
सोम प्रकाश ने सिद्धू और चन्नी की लड़ाई पर भी चुटकी ली. मंत्री ने कहा, ''यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक सीएम कुछ कहता है जबकि पार्टी अध्यक्ष कोई और ही बात बोलता है. सीएम के वादे को अध्यक्ष लॉलीपॉप बता रहे हैं. यह कांग्रेस के पतन की कहानी बताती है.''
सिद्धू भी बोल रहे हैं हमला
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राज्य अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार में खाली नौकरियों को लेकर चन्नी सरकार पर हमला बोला था. सिद्धू का कहना है कि पंजाब सरकार एक लाख नौकरियों को भरने में फेल साबित हुई है.
नवजोत सिंह सिद्धू के लगातार हमलों से परेशान होकर कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला किया था. सिद्धू हालांकि चरणजीत चन्नी के सीएम बनने के बाद भी नहीं थम रहे हैं. सिद्धू ने चन्नी सरकार के लगभग हर बड़े फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.
Punjab News: पंजाब को आज मिलेगा नया एडवोकेट जनरल, रेस में आगे हैं तीन नाम