Punjab News:  पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से एक तेज रफ्तार कार द्वारा स्कूटी सवार युवक और सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कार सहित हिरासत (Custody) में ले लिया. 


विश्वकर्मा चौक इलाके की है घटना
लुधियाना के विश्वकर्मा चौक इलाके में अचानक एक तेज रफ्तार कार घुसी और कार ने पहले तो सड़क पार कर रही एख महिला को टक्कर मारी फिर एक्टिवा पर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. एक्टिवा सवार युवक अतुल वर्मा घायल हो गया. जबकि महिला की पहचान नहीं हो पाई. दो लोगों के टक्कर मारने के बाद आरोपी कार ड्राइवर (Car Driver) भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. 


आरोपी कार बोला मैं डिप्रेशन का मरीज हूं
जब स्थानीय लोगों ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ा तो उसने कहा कि वो डिप्रेशन का मरीज (Depression Patient)  है. उसकी दवाइयां चल रही है. आरोपी कार ड्राइवर अमित ने कहा कि सड़क पार कर रही महिला उसे दिखाई नहीं दी, जिसकी वजह से उसकी टक्कर हो गई. वही स्कूटी सवार युवक के लिए उसने कहा कि उसने टक्कर नहीं मारी है. वही जिन स्थानीय लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ा उनका कहना है कि उसने नशा कर रखा था और पुलिस (Police) को सूचना देने के बाद भी वो डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंची. 


कार चालक की लापरवाही से महिला की हुई थी मौत
बीते साल में लुधियाना से एक और ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें कार सवार की लापरवाही से स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. रौंगटे खड़े करने वाली इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया था. जिसमें साफ देखा जा सकता था कि कार का दरवाजा अचानक खोल देने से स्कूटी पर आ रही महिला उससे टकराकर सड़क पर जा गिरी. उसी समय सामने से आई एक बाइक ने उसे कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: Haryana News: 40 दिन की पैरोल मिलने पर Ram Rahim ने मनाया जश्न, तलवार से काटा केक