Punjab News: डिप्टी सीएम सुखविंदर रंघावा को लेकर सुखबीर बादल के विवादित बोल, किया यह दावा
Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के डिप्टी सीएम सुखविंदर रंघावा को लेकर विवादित बयान दिया है. सुखबीर बादल ने चन्नी को भी निशाने पर लिया.
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के डिप्टी सीएम सुखविंदर सिंह रंघावा के खिलाफ विवादित बयान दिया है. सुखबीर सिंह बादल ने सुखविंदर रंघावा को 'राक्षस' कहकर संबोधित किया है. इसके साथ ही सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया है कि सुखविंदर को अपने विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक में ना सिर्फ हार का सामना करना पड़ेगा बल्कि उनकी पिटाई भी होगी.
सुखबीर सिंह बादल डेरा बाबा नानक में अपने पार्टी कैंडिडेट का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. सुखबीर बादल ने कहा, ''सुखविंदर रांघवा को यहां पिटाई झेलनी पड़ेगी. वो राक्षस है. हमारी पार्टी के उम्मीदवार के हाथों सुखविंदर रंघावा को विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ेगी.''
शिरोमणि अकाली दल ने डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से करण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुखबीर बादल ने कहा, ''सुखविंदर सिंह रंघावा को अपनी सब गलतियों की कीमत चुकानी होगी. जब पंजाब में अकाली दल की सरकार बनेगी तो फिर रंघावा के गैरकानूनी कामों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.''
चन्नी को भी निशाने पर लिया
सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि पंजाब में जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है. सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि पंजाब में आचार संहिता लगते ही कांग्रेस पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि अब पंजाब के लोग सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को नापसंद करने लगे हैं और कांग्रेस को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने इस बार सुखबीर सिंह बादल को ही चेहरा बनाया है. सुखबीर सिंह बादल कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं.