Punjab News: पंजाब में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से ठीक पहले लोगों को लुभाने के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बिजली दरों में भारी कटौती की है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हालांकि चन्नी को निशाने पर लिया है. सुखबीर सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की तरह लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं


सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने आरोप लगाया कि चन्नी का इरादा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कमी करने से लेकर अपने किसी भी वादे को पूरा करने का नहीं है. बादल ने कहा, ''मुख्यमंत्री राजनीतिक पैंतरेबाजी कर रहे हैं. यहां तक कि नवजोत सिंह सिद्धू ने यह कहकर अपनी ही सरकार की पोल खोल दी कि मतदाताओं को मूर्ख बनाने के लिए केवल दो महीने के लिए रियायतें दी जा रही हैं.''


सुखबीर सिंह बादल ने चन्नी को पूरी तरह से विफल करार दिया है. उन्होंने कहा, ''चन्नी यह समझाने में विफल रहे हैं कि वह अपने वादे को कैसे पूरा करेंगे, जबकि उनकी सरकार के भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन ने बिजली विभाग को दिवालिया बना दिया है.''


सिद्धू ने भी साधा निशाना


बता दें कि चरणजीत सिंह ने सोमवार को सात किलोवॉट के लोड तक बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट राहत देने का एलान किया था. नवजोत सिंह ने अपनी पार्टी के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव से दो महीने पहले पंजाब के लोगों लॉलीपॉप दिया जा रहा है.


चरणजीत सिंह चन्नी ने हालांकि दावा किया कि पंजाब सरकार ने इस फैसले को लागू करने के लिए पूरी तैयारी की है.  


Farmer Protest: दिवाली के बाद तेज होगा आंदोलन, 7 नवंबर को बुलाई गई अहम मीटिंग