Punjab News: पंजाब में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ा ने अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं करने के लिए आम आदमी पार्टी का मजाक उठाया है. सुनील जाखड़ का कहना है कि आम आदमी पार्टी को सीएम के चेहरे की तलाश के लिए OLX का सहारा लेना चाहिए.


सुनील जाखड़ ने आउटलुक मैगजीन को दिए इंटरव्यू को ट्विटर पर शेयर किया. सुनील जाखड़ ने कहा, ''एक अच्छे सिख चेहरे की तलाश है. आम आदमी पार्टी कुछ इसी तरह से OLX क सहारा लेकर अपने सीएम के चेहरे को तलाश रही है.''


सुनील जाखड़ यहीं नहीं रुके उन्होंने इस बात को आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स से भी जोड़ दिया. राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के विधायक अब कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. ऐसा विज्ञापन आम आदमी पार्टी के लिए कैंडिडेट्स खोजने के काम भी आ सकता है.''


कई विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी का साथ


बता दें कि 2017 में आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव बिना सीएम के चेहरे की घोषणा के ही लड़ा था. आम आदमी पार्टी के 20 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन अधिकतर विधायक सीएम के चेहरे की घोषणा का हवाला देकर पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं.


सुनील जाखड़ की बात करें तो वो इन दिनों कांग्रेस पर हमला बोलने का भी कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. एडवोकेट जनरल देओल के इस्तीफे पर भी सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमला बोला था. 


Farm Laws: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पास, आपस में भिड़े कांग्रेस-अकाली दल के नेता