Punjab News: एसवाईएल ने बढ़ाई पंजाब सरकार की टेंशन, प्रताप सिंह बाजवा बोले- ‘नहीं होने देंगे निर्माण’
Pratap Singh Bajwa On SYL: पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का SYL पर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर वह एसवाईएल भूमि सर्वेक्षण का समर्थन नहीं करेंगे.
Punjab News: सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच खींचतान की राजनीति बढ़ती जा रही है. पंजाब सरकार की आम आदमी पार्टी प्रदेश की अन्य विपक्षी पार्टियों से घिरी हुई है. इसी बीच पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर वह एसवाईएल भूमि सर्वेक्षण का समर्थन नहीं करेंगे, न तो हम एसवाईएल के लिए भूमि अधिग्रहण की अनुमति देंगे.
प्रताप सिंह बाजवा का SYL पर बयान
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘हम एसवाईएल भूमि सर्वेक्षण का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करेंगे, न तो हम एसवाईएल के लिए भूमि अधिग्रहण की अनुमति देंगे और न ही एसवाईएल का निर्माण होने देंगे. हम नहीं करेंगे. आपके पास पानी की एक बूंद भी नहीं है. यदि आप पंजाब को परेशान करना चाहते हैं, तो आपको यह समझना होगा कि आप अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को परेशान कर रहे हैं. यह एक बहुत ही संवेदनशील राज्य है. हमारे पंजाबी हर दिन इस देश की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देते हैं. हमें इसके साथ बेईमानी नहीं करनी चाहिए.’
AAP प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग बयान
वहीं इस मुद्दे पर AAP प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग का कहना है आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार का रुख स्पष्ट है कि पंजाब सरकार एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं होने देगी और न ही पंजाब के पानी की एक भी अतिरिक्त बूंद किसी अन्य राज्य को देगी. कंग ने कहा कि बीजेपी ने शनिवार को इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया और AAP सरकार पर राज्य के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.
बता दें, SYL के मुद्दे पर हरियाणा की खट्टर सरकार के साथ-साथ, हरियाणा कांग्रेस भी भगवंत मान को घेरने में लगी है. वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि पंजाब सरकार हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ की कोशिश न करें.