Punjab Teacher: पंजाब के लुधियाना में एक आलीशान रिजॉर्ट में खाने के प्लेट लेने को लेकर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपलों और टीचरों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस वीडियो को देखकर ना केवल हैरान है बल्कि तरह-तरह के कमेंट पर कर रहे हैं. आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लुधियाना के एक आलीशान रिजॉर्ट में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया था.


शिक्षा विभाग ने इसके लिए लिए पूरे पंजाब से 2600 से अधिक स्कूल टीचर्स और शिक्षा अधिकारियों को बुलाया था. पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि शिक्षकों के लाने ले जाने के लिए विभाग ने 57 एसी बसों की भी व्यवस्था की थी. उनके मुताबिक, इस बैठक का आयोजन नीति बनाकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षकों के सुझावों को सुनने के लिए बुलाई गई थी. वहां शिक्षकों के भोजन का भी इंतजाम किया गया था.






लोगों ने इंटरनेट पर किए मजेदार कमेंट


लेकिन दोपहर में भोजन का समय आया शिक्षकों में खाने की प्लेट हथियाने को लेकर हाथापाई शुरू हो गई. उनकी ये सभी हरकत वहां लगे कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद वहां सूट में मौजूद रिजॉर्ट स्टॉफ के एक सदस्य तुरंत खाने की सभी प्लेटों को उठाकर एक कौने में ले गया और एक-एक कर उसे शिक्षकों में बांटने लगा. 


खाने की प्लेट के लिए लड़ते टीचर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे देखकर लोग खुद को मजेदार कमेंट करने से नहीं रोक सकें. एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, ''सबको मुर्गा बनाओ". किसी ने कमेंट किया, ''मुझे ये जानना है कि इन लोगों को खाना किस समय दिया गया क्योंकि ये सभी लोग भूखे लग रहे हैं''. एक ने ट्वीट किया, "इन्हें शिक्षण प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने के बजाय, सरकार पहले उन्हें व्यक्ति्व कौशन की कक्षांए दें."


ये भी पढ़ेंः-


New Chief Election Commissioner: राजीव कुमार होंगे भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई से संभालेंगे पदभार


Taj Mahal News: ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- कल आप कहेंगे हमें जज के चेंबर में जाना है