Punjab News: पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी दो महिलाएं, जानिए किस चीज की कर रही हैं मांग
Mohali News: आनंदपुर साहिब की रहने वाली सिप्पी शर्मा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं.वह अपने आंदोलन को पीछे लेने वाले नहीं हैं.
मोहाली: पंजाब में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के आंदोलन के एक साल पूरे हो गए हैं.दो पीटीआई शिक्षक बुधवार को मोहाली की एक पानी की टंकी पर चढ़ गए.उनके हाथ में पेट्रोल की बोतलें भी हैं. वो नौकरी की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.पुलिस मौके पर है और आंदोलनकारियों को नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है.इन शिक्षकों ने पिछले साल भी पानी की टंपी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था. वो कई दिनों तक पानी की टंकी पर ही रहे थे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे बात की थी. उन्होंने प्रदर्शनकारी शिक्षकों से कहा था कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर उन्हें नौकरी दी जाएगी.
क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग
पीटीआई सिप्पी शर्मा ने कहा कि उन्हें पंजाब की पिछली सरकार ने नौकरी की गारंटी दी थी. लेकिन किसी को नहीं मिली. आप ने भी हमें नौकरी देने का वादा किया था.लेकिन आप की सरकार बनने के सात महीने बाद भी हमें केवल झूठे वादे ही दिए जा रहे हैं. सिप्पी शर्मा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं.वह अपने आंदोलन को पीछे लेने वाले नहीं हैं.सिप्पी आनंदपुर साहिब की रहने वाली हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से उसने करवाचौथ, दीवाली और अन्य त्योहार टंकी पर ही मनाए हैं.
Mohali, Punjab | Demanding jobs as physical training instructors (PTI) in government schools for a year now, two teachers again climb a water tank protesting against the state government pic.twitter.com/iqVCZivTHA
— ANI (@ANI) October 5, 2022
उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार के समय जब वह आंदोलन कर रहे थे तो आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर उन्हें नौकरी दे दी जाएगी, लेकिन यह वादा मीठी गोली साबित हुआ.सिप्पी ने कहा कि पहले भी वह पंजाब में पानी की टंकियों में चढ़ चुके हैं,लेकिन हर बार वादा कर उतार दिया जाता है.उन्होंने कहा कि वह सीएम से अनुरोध करते हैं कि पीटीआइ की मेरिट लिस्ट जल्द से जल्द जारी की जाए.
Physical training instructor teacher Sippy Sharma says, "We were guaranteed jobs by previous Punjab govt, but never got one. At that time, AAP assured us of jobs, but even after 7months of AAP govt,still false assurance being given to us."
— ANI (@ANI) October 5, 2022
(Source:Selfmade video by Sippy Sharma) pic.twitter.com/oM7aTJLdII
अरविंद केजरीवाल ने किया था यह वादा
पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पंजाब दौरे में मोहाली में एक गाड़ी पर चढ़कर एक ओवरहेड पानी की टंकी के ऊपर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के साथ बातचीत की थी.उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए कहा था कि उन्होंने शिक्षकों को पानी की टंकी पर बैठने के लिए मजबूर किया, जबकि आप की सरकार शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए इंग्लैंड और स्वीडन भेजती है.
ये भी पढ़ेंट
Punjab News: पत्नी के एक बार पराए मर्द से संबंध बनाए तो भरण-पोषण से इनकार नहीं कर सकता पति- HC
Punjab: पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, टिफिन बम और हथियार बरामद