Watch: पत्थरों से लदा ट्रक बीच रोड पर पलटा, नीचे दबी कार, हादसे में तीन लोगों की मौत
बहराम पुलिस एसएचओ गुरुदायाल सिंह ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में बाटला एक दंपत्ति और उनके 25 साल के बेटे की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Punjab News: पंजाब के नवांशहर के बहराम कस्बे के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो अलग-अलग कारों में सवार छह लोगों में से तीन की मौत हो गई. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर भी सामने आई है. दो लोगों की हालत गंभीर है. वहीं दूसरी ओर पत्थर से लदी ट्रॉली की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
फगवाड़ा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बहराम के पास एक पथ्तरों से लदा ट्रक पलट गया और सामने से आ रही कार उसके चपेट में आकर चकनाचूर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार 3 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इतना तेज और अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. इस हादसे में बाटला के दंपत्ति और 25 साल के बेटे की मौत हो गई.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस ने बताया कि, घटना सोमवार की है जब एक पथ्तरों से लदा एक ट्रक मुड़ने की कोशिश में अपना संतुलन खो बौठा और फगवाड़ा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर अचानक पलट गया. दूसरी ओर से आ रही एक कार इसकी चपेट में आकर चकनाचूर हो गई.
इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक रफ्तार में आ ट्रक सड़क के दूसरी ओर मुड़ जाता है और सामने आ रही कार इसकी चपेट में आ जाती है. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी जिसकी वजह से वो संतुलन खो बौठा. इस हादसे में एक अन्य कार को भी नुकसान पहुंचा है.
बहराम पुलिस एसएचओ गुरुदायाल सिंह ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में बाटला एक दंपत्ति और उनके 25 साल के बेटे की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.