Punjab News: पंजाब में (23 नवंबर) को अजनाला पुलिस थाने के बाहर आईईडी लगाने के मामले में पंजाब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में एक अमृतसर का रहने वाला जशनदीप सिंह है जबकि दूसरा नाबालिग है. इनके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर काम कर रहे थे. दोनों आईएसआई के लिए काम करने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी हरविंदर रिंदा और विदेश से ही ऑपरेट कर रहे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां के निर्देशों पर और तरन तारन के रहने वाले गैंगस्टर गुरदेव सिंह के इशारों पर काम कर रहे थे.
CCTV में हुए थे कैद
तरन तारन पुलिस स्टेशन के बाहर बम रखते हुए दो व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें मोटरसाइकिल पर आए दो व्यक्ति पुलिस थाने के बाहर बम रख कर वहां से बाइक पर जाते नजर आए थे.
(सचिन की रिपोर्ट)