Punjab Milk Price: पंजाब में लोगों को कोरोना काल के चलते बढ़ी महंगाई में एक और झटका लगा है. राज्य में अमूल के अलावा वेरका कंपनी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (मिल्कफेड) ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.


वेरका के मार्केटिंग मैनेजर परमिंदर कुमार ने कहा कि ईंधन की कीमतों सहित बढ़ती लागत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वेरका ने बताया कि नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी.


अमूल ने भी बढ़ाए दाम
इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाला ताजा दूध एक मार्च से देशभर में दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने कहा कि बिजली, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक और पशु-चारे की लागत बढ़ने से कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है.


GCMMF ने कहा कि दूध के दाम में की गई दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का मतलब अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में चार% वृद्धि से है जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है. उसने कहा कि पिछले दो वर्षों में अमूल ब्रांड के ताजा दूध के दाम में सालाना आधार पर चार% की ही बढ़ोतरी हुई है.


अब क्या है 1 लीटर दूध का दाम?
एक लीटर दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी के बाद अहमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और मुंबई क्षेत्रों में फुल क्रीम दूध की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर होगी जबकि टोन्ड दूध का भाव अहमदाबाद में 48 रुपये और दिल्ली-एनसीआर, मुंबई एवं कोलकाता क्षेत्रों में 50 रुपये प्रति लीटर होगा.


यह भी पढ़ें:


MP News: महाशिवरात्रि के मौके पर अमूल ने दिया जनता को झटका, दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया


Milk Price Hike: अमूल के बाद अब इस दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें अब कीतनी चुकानी होगी कीमत