Test Match in Mohali: अगर आप मोहाली में क्रिकेट के मैदान में बैठकर खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच का टिकट कल दोपहर से ऑनलाइन मिलना शुरू हो जाएगा. ऐसे में आप टिकट बुक कर मैदान में क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजिंदर गुप्ता ने जानकारी दी कि कल से  दोपहर से टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा. खास बात ये है कि इस मैच में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे. शुक्रवार को भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होंगी.


मोहाली में 100वां टेस्ट खेलेंगे विराट 
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजिंदर गुप्ता ने कहा, "विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे. यह हमारे लिए सौभाग्य और खुशी की बात है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों के लिए स्टेडियम खोल दिया है. टिकट कल दोपहर से ऑनलाइन मिलेंगे." 


50 प्रतिशत क्षमता के साथ आ सकेंगे दर्शक 
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बयान में कहा कि क्रिकेट फैंस कोहली को 100वां टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं. पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने पुष्टि की कि उन्हें इस टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गई है.  शाह ने बयान में कहा, "भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला पहला टेस्ट मैच खाली स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा."


ये भी पढ़ें


Charanjit Singh Channi को पीएम मोदी ने दी बर्थडे की शुभकामनाएं, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की


Haryana News: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से शुरू होगा, सीएम मनोहर लाल खट्टर 8 मार्च को पेश करेंगे बजट