Punjab Raid News: पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर पर एनआईए ने छापेमारी की है. एनआईए की टीम उसके अन्य साथियों के घर भी पहुंची है. बताया जा रहा है कि सठियाला स्थित गांव बुटाला में अमृतपाल सिंह के बहनोई के घर पर भी छापा मारा गया है.
सूत्रों से यह भी पता चला है कि एनआईए की टीम ने अमृतपाल सिंह के बहनोई के मेहता गांव स्थित घर पर भी छापेमारी की है. एनआईए की टीम राईया में एक फर्नीचर कारोबारी के घर भी पहुंची. शुक्रवार की सुबह से एनआईए की टीम पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही है. यह सर्च अभियान सुबह से ही चल रहा है. अमृतपाल सिंह पहले से ही एनएसए के तहत जेल में बंद हैं.
वहीं सांसद अमृतपाल सिंह की टीम के सदस्य चरणदीप सिंह भिंडर ने कहा कि आज सुबह एनआईए ने कई जगहों पर छापा मारा है. यह सिर्फ हमारी टीम को नाजायज तरीके से परेशान किया जा रहा है. साथ ही चरणदीप सिंह भिंडर ने कहा कि "भारत सरकार सांसद अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए 19 अगस्त को सिख संगठनों द्वारा किए गए सम्मेलन से डरी हुई है, जिसके चलते ऐसी कार्रवाई की जा रही है."
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित मामले में यह छापेमारी की गई है. एनआईए ने इस संबंध में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था. एनआईए की प्राथमिकी के अनुसार, इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए और उच्चायोग की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगाया था और उच्चायोग बिल्डिंग के अंदर दो ग्रेनेड फेंके थे.
यह भी पढ़ें-
Punjab IAS Transfer: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 10 जिलों के बदले DC