Punjab News: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने जुगाड़ रेहड़ियों पर बैन लगाने के फैसले पर यू-टर्न ले लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने निर्देश दिया कि पुरानी मोटरबाइक से बनी जुगाड़ रेहड़ियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. इससे एक दिन पहले उनकी सरकार को 'जुगाड़ रेहड़ियों' पर बैन लगाने के फैसले को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ा था.
मान ने रविवार को यहां परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, राज्य के पुलिस प्रमुख, परिवहन सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की. मान ने ट्वीट किया, ''पंजाब में हजारों लोग मोटरसाइकिल 'रेहड़ी' से अपनी आजीविका कमाते हैं. विभाग की बैठक बुलाने के बाद, मैंने आदेश दिया है कि किसी भी मोटर 'रेहड़ी' पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए. हमारी सरकार का उद्देश्य सभी को रोजगार देना है, इससे किसी को वंचित करना नहीं है.''
विपक्षी दलों ने उठाए थे सवाल
भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को शनिवार को 'जुगाड़ रेहड़ी' के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों और 'जुगड़ रेहड़ी' मालिकों की आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने शनिवार शाम पुरानी मोटरबाइक से बनी जुगाड़ रेहड़ियों के खिलाफ अपना अभियान स्थगित कर दिया था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जिला पुलिस प्रमुखों से अगले आदेश तक जुगाड़ रेहड़ी मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था.
बता दें कि पंजाब के तमाम विपक्षी दलों ने भगवंत मान की सरकार को इस फैसले को लेकर घेर लिया था. कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा था कि जुगाड़ रेहड़ियां लोगों की आय का सहारा है और इसे यूं बैन लगाकर नहीं छीना जाना चाहिए. इसके साथ ही जुगाड़ रेहड़ियों के मालिकों की ओर से भी सरकार के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है.
Navjot Singh Sidhu ने बिजली कटौती पर पंजाब सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इस प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे