Punjab News: पंजाब (Punjab) के एनएसयूआई (NSUI) अध्यक्ष अक्षय शर्मा (Akshay Sharma) ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से एक आग्रह किया है. उन्होंने सीएम से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीरें लगाई जाएं. ये बातें एनएसयूआई अध्यक्ष चंडीगढ़ (Chandigarh) में जारी एक बयान में कही गई हैं.
क्या किया आग्रह
पंजाब एनएसयूआई के अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने महात्मा गांधी की तस्वीर हर सरकारी कार्यालय में लगाने का आग्रह किया है. इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए." अध्यक्ष ने इस संबंध में जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता की तस्वीरें कार्यालयों से हटाने का आदेश किसने दिया यह भी पता लगाने की मांग रखी है. उन्होंने कहा, "जनता ने आपकों विनम्रता, सम्मान के साथ राज्य का नेतृत्व करने की निर्णायक जिम्मेदारी सौंपी है."
ज्ञापन में क्या रखी मांग
अक्षय शर्मा ने इस मामले में सीएम से हस्तक्षेप करने की अपील की मांग रखी. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने एक ज्ञापन भी दिया है. जिसमें उन्होंने कहा, "राष्ट्रपिता हमारे सबसे सम्मानित राष्ट्रीय व्यक्ति हैं. हमारे सभी स्वतंत्रता सेनानियों शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की तरह, उन्होंने भी हमारी स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ दिया है." बता दें कि पिछले हफ्ते भगवंत मान ने खटकर कला में सीएम पद की शपथ लेते हुए कहा था कि कोई भी सरकारी कार्यालय में सीएम की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. अब दफ्तरों में भगत सिंह और बीआर अंबेडकर की तस्वीरें लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें-