India Vs Pakistan T20 Match: यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद पंजाब के संगरूर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान में कुछ कश्मीरी छात्र निशाने पर आ गए. पुलिस ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों ने कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ हाथापाई की.
पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मैच के बाद नारेबाजी की गई. इसके बाद कुछ छात्रों के बीच हाथापाई हुई. कश्मीर के कुछ छात्र और उत्तर प्रदेश-बिहार के अन्य छात्र संगरूर स्थित भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अपने-अपने कमरों में मैच देख रहे थे. मैच में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच कहासुनी भी हुई.
नुकसान का वीडियो आया सामने
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक कश्मीरी छात्र आरोप लगाता दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ छात्र उसके कमरे में घुस आए. वीडियो में छात्र कह रहा है, ''हम यहां मैच देख रहे थे और उत्तर प्रदेश के कुछ छात्र हमारे कमरे में जबरन घुस आए. हम यहां पढ़ने आए हैं.''
छात्र ने वीडियो में यह भी दिखाया कि उसके कमरे को क्या नुकसान हुआ है. कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है.
पंजाब: बंद नहीं हो रहे सिद्धू के हमले, अब बोले- असली मुद्दे पर होनी चाहिए चर्चा