Punjab News: भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक बार फिर ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई. शनिवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में तरन तारन के गांव अमरकोट में ड्रोन दाखिल होता दिखाई दिया. ड्रोन के दिखते ही बीएसएफ के जवानों ने इस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ गया. फिलहाल, बीएसएफ के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है. 


जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात को बीएसएफ के 103 बटालियन के जवान गश्त पर थे, तभी उन्होनें ड्रोन की आवाज सुनी. आवाज सुनने के बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने इस दौरान तकरीबन 22 राउंड फायरिंग की, नतीजा ये रहा कि कुछ देर बाद ड्रोन के वापस जाने की आवाज सुनाई दी. 


इससे पहले भी देखा गया है पाकिस्तानी ड्रोन


इससे पहले 15 नवंबर को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन देखा गया था. पंजाब के पठानकोट में बामियाल सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को सीमा के पास मंडराते हुए देखा था. बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद उसे पाकिस्तान की ओर वापस भागना पड़ा था. 


फिरोजपुर में मार गिराया


वहीं 9 नवंबर को फिरोजपुर में जगदीश चौकी के पास ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई थी. इसके बाद बीएसएफ ने ड्रोन के ऊपर फायरिंग की और कई उल्लू बॉम्ब भी चलाए गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च अपरेशन भी चलाया गया. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस को खेत में पड़ा हुआ एक बड़ा ड्रोन बरामद हुआ था.


पिछले महीने भी दिखा था ड्रोन


वहीं, पिछले महीने अमृतसर के पास अजनाला में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा था. अजनाला में भारत-पाकिस्तान की सीमा लगती है. बीएसएफ के जवानों ने रामदास की बीओपी शाहपुर में देर रात भारत में ड्रोन घुसने की आवाज सुनी थी. ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे ये ड्रोन जमीन पर गिर गया. इस ड्रोन में नशे की खेप की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला था.



Chandigarh: एचआईपीसी सदस्य अजय जग्गा ने पंजाब-हरियाणा सरकार से अपील, बोले- हेरिटेज वस्तुओं को करें संरक्षित