Punjab Panchayat Election 2024: पंजाब में लगभग 3,800 उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी. पंजाब में 13,229 ग्राम पंचायतों के लिए 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे. विभाग ने कहा कि 3,798 उम्मीदवार निर्विरोध ‘सरपंच’ चुने गए हैं, जबकि कुल 48,861 ‘पंच’ भी निर्विरोध चुने गए हैं.


आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरपंच पद के लिए 20,147 नामांकन पत्र तथा पंच पद के लिए 31,381 नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं. नाम वापसी के बाद सरपंच पद के लिए 25,588 और पंच पद के लिए 80,598 उम्मीदवार मैदान में हैं.


15 अक्टूबर को होना है मतदान
बता दें कि पंच और सरंपच पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हुई थी जो 4 अक्टूबर तक चली. पांच अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई. वहीं 7 अक्टूबर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी. पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकमल चौधरी के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इसके बाद 15 अक्टूबर को ही वोटों की गिनती की जाएगी. 


खर्च लिमिट भी की गई है तय
पंच-सरपंच पद पर चुनाव प्रचार के लिए खर्च लिमिट भी तय की गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त चौधरी के अनुसार सरंपच पद का प्रत्याशी 40 हजार रुपये तक खर्च कर सकता है. इसके अलावा पंच पद का प्रत्याशी 30 हजार रुपये तक प्रचार-प्रसार के लिए खर्च कर सकता है. सरपंच प्रत्याशी के लिए पहले खर्च लिमिट 30 हजार रुपये थी और पंच प्रत्याशी के लिए खर्च लिमिट 20 हजार रुपये थी. दोनों प्रत्याशियों की खर्च लिमिट को 10-10 हजार रुपये बढ़ाया गया है.


किसी पार्टी के सिंबल पर नहीं होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव किसी पार्टी की सिंबल पर नहीं होंगे, बल्कि इसके लिए स्पेशल सिंबल जारी किए गए हैं. सरपंच और पंचों को चुनाव लड़ने के लिए अलग-अलग सिंबल दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: पंजाब में वरदान बनी 'आम आदमी क्लीनिक'