Punjab Panchayat Election 2024: पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. बैलेट पेपर द्वारा मतदान करवाया जा रहा है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. 96 हजार पुलिसकर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. सरपंच पद के लिए 25,588 और पंच के पद के लिए 80,598 उम्मीदवार मैदान में हैं. 19,110 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान हो रहा है. शाम 4 बजे के बाद वोटिंग के बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी.


बता दें कि राज्य में कुल 13,225 पंचायतें हैं. जिसमें से 3,798 सरपंच और 48,861 पंच पहले ही सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं. वहीं कुल 20147 सरपंच पद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. इसके अलावा 28 ग्राम पंचायतों के चुनाव रद्द किए गए हैं और एक पर रोक लगाई गई है. इस तरह आज 13,225 में से आज 9,398 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है. 


आज शाम को ही नतीजे होंगे घोषित
सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलने वाली है. इसके बाद मतगणना की जाएगी और देर शाम नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. सभी चुनाव बूथों पर सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया गया है, ताकि बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. वहीं पंचायत चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग ने ग्राम पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किया है. इस दौरान शराब के ठेके बंद रहने वाले हैं. ड्राई डे का आदेश 15 अक्तूबर मध्यरात्रि से शुरू हो गया है जो 16 अक्तूबर सुबह 10 बजे तक प्रभावी रहने वाला है.


वहीं पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. निर्वाचन आयोग की तरफ से इसको लेकर सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए गए थे. उन्होंने जिला स्तर पर इसके लिए इंतजाम भी किए हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें: पंजाब में पंचायत चुनाव टालने की मांग, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से मुलाकात