Punjab Panchayat Chunav 2024: पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा कस्बे में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में नेताओं में झड़प हो गई. इसको लेकर फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच पथराव की घटना भी हुई है. पुलिस ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं मीडिया ने एसएसपी सौम्या मिश्रा से सवाल किया कि जीरा से पूर्व कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की मौजूदगी में उनपर गैंगस्टरों ने हमला किया है. इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यहां सब कैमरे के सामने हुआ है. वे अपने उम्मीदवारों को लेकर नामांकन करवाने के लिए आ रहे थे. फिलहाल सभी एंगल से जांच करने में जुटी है. पुलिस ने अपना काम बेखूबी निभाया है. पुलिस ने आगे आकर सारी परिस्थितियों को कंट्रोल किया है. झड़प न हो इसके लिए एक्शन लिया है. मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की ओर की गई फायरिंग पर भी बोली SSP
वहीं एसएसपी सौम्या मिश्रा से पूछा गया कि क्या पुलिस की तरफ से फायरिंग भी की गई है. इसपर उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति नियंत्रण करने के लिए जो प्रयास थे, वो सारे किए. उन्होंने फायरिंग भी की. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे.
नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे AAP-कांग्रेस कार्यकर्ता
बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समर्थक अपने साथियों के साथ सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे. धीरे-धीरे मामला बढ़ता चला गया और दोनों पक्षों में पथराव भी होने लगा.
यह भी पढ़ें: Watch: पंजाब के फिरोजपुर में AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई घायल