Punjab Panchayat Election: AAP के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, जानें- क्या है वजह?
Punjab Panchayat Election 2024: पंजाब में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है और रिक्त पदों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Punjab Panchayat Chunav 2024: पंजाब में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव अयोग से मुलाकात की. इसमें कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. चुनाव अयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री चीमा ने कहा कि पंजाब में पंच और सरपंच के चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान हमें ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं, जहां रिक्त पदों को खरीदने की कोशिश की जा रही थी. हमने मतदाताओं को धमकाए जाने के बारे में भी सुना, जिसपर खख्त कार्रवाई की मांग की है.
मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा कि पंजाब में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो, इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ के लिए हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. चुनाव अयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि जितने भी अधिकारी है डिप्टी कमीश्नर, एसएसपी, डीजीपी सबसे बात करके हम बिल्कुल अच्छे तरीके से मतदान करवाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में धान खरीदी की व्यवस्था की गई है, शत-प्रतिशत धान की खरीददारी की जाएगी.
सरपंच पद के लिए लगाई गई थी बोली
बता दें कि दो दिन पहले गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक के गांव हरदोवाल कलां में सरपंच पद के लिए 2 करोड़ की बोली लगाने का मामला सामने आया था. इसको लेकर गुरदासपुर डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा एक महिला वकील ने भी मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि चुनाव के दौरान सरपंच पद के लिए ऐसे बोली लगाना सरासर अवैध है. लोकतंत्र का मजाक उडाया जा रहा है. मामले को लेकर 3 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है.
एडवोकेट सतिंदर कौर की तरफ से दायर याचिका में कानूनी तर्क दिए गए हैं, जिसमें कहा है कि चुनाव की बोली लगाकार कोड ऑफ कंडक्ट और पंजाब स्टेट इलेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया गया है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई जजमेंट्स का उल्लंघन किया गया है.
यह भी पढ़ें: Watch: पंजाब के फिरोजपुर में AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई घायल