Punjab Panchayat Election 2024 Date: पंजाब में 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव 15 अक्टूबर को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर यह जानकारी दी. पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकमल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई.
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होगी और चार अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि होगी. जानकारी के मुताबिक, 28 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर है. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतपत्रों के माध्यम से मतदान होगा.
सरपंच के 13,237 पदों पर होगा मतदान
राजकमल चौधरी ने बताया कि मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतों की गणना की जाएगी. सरपंच के 13,237 और पंच के 83,437 पदों के लिए मतदान होगा. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, कुल 1,33,97,922 पंजीकृत मतदाताओं में 70,51,722 पुरुष और 63,46,008 महिलाएं हैं. कुल 19,110 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
नॉमिनेशन के लिए लगेगी 100 रुपये फीस
पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त चौधरी ने बताया कि चुनाव बैलट बॉक्स से होंगे. इसमें सरपंच और पंच के लिए 100 रुपये नॉमिनेशन फीस देनी होगी. वहीं एससी बीसी के लिए 50 प्रतिशत की छूट रहेगी. सरपंच की खर्च लिमिट 30 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये की गई है, वहीं पंच की खर्च लिमिट अब 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये की गई है.
पार्टी सिंबल पर नहीं होंगे चुनाव
कमल चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होंगे. इसके लिए स्पेशल सिंबल जारी किए गए है. सरपंच और पंचों के लिए अलग-अलग सिंबल दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर बोले, 'कोई बयान देकर कैसे कह सकता है कि...'