Punjab Panchayat Election 2024: पंजाब में पंचायत चुनाव मंगलवार को समपन्न हो गए हैं. सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान 3 जगह गोलियां चलने की भी घटना सामने आई. इसके अलावा 2 लोगों और कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है. इसके अलावा करीब एक दर्जन जिलों में झड़प और पत्थरबाजी भी हुई. कुछ जगहों से वोटिंग के दौरान गड़बड़ी, धांधली की खबरें आई.


बता दें कि राज्य की कुल 13,225 ग्राम पंचायतों में से 9,398 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हुई. सरपंच पद के लिए 3798 उम्मीदवार पहले ही चुने जा चुके थे, जबकि 25,588 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसके अलावा पंच पद के लिए 80,598 उम्मीदवार मैदान में थे. वोटिंग के दौरान अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, मोगा, तरनतारन, गुरदासपुर, बठिंडा, जालंधर, और बरनाला जिले में बवाल देखने को मिला.


मंत्री की पत्नी बनी सरपंच
पठानकोट के गांव कटारूचक्क से मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की पत्नी उर्मिला कुमारी ने सरपंच का चुनाव जीता है. उन्होंने करीब 350 वोटों से जीत दर्ज की.


23 साल की छात्रा बनी सरपंच
वहीं फिरोजपुर के बस्ती बूटा वाली गांव में 23 साल की छात्रा ने सरपंच का चुनाव जीता है. राजवीर कौर बीकॉम की छात्रा हैं. इसके अलावा, जालंधर के ईसपुर गांव से सरपंच पद प्रत्याशी राज धालीवाल ने मात्र 2 वोटों से चुनाव जीता है. 


तरन तारन में मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी
तरन तारन जिले के सोहन सैन भगत गांव में एक मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल मनदीप सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो समूहों के बीच झड़प हुई और मामले की जांच की जा रही है. 


पटियाला में एक व्यक्ति घायल
गोलीबारी की एक अन्य घटना पटियाला जिले के खुड्डा गांव में हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कई लोग एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और कथित तौर पर मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की तथा एक मतपेटी छीन ली. उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने मतपेटी पास के एक खेत में फेंक दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मतदान केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश की घटनास्थल का दौरा करने वाले कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. 


मोगा में पथराव, थाना प्रभारी घायल 
मोगा के कोटला मेहर सिंह गांव में गोलीबारी की घटना हुई. करीमपुर गांव में एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए जाने से पटियाला के पटरान में एक थाना प्रभारी घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब मतदान खत्म होने के बाद कुछ ग्रामीणों ने मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें रोक दिया.


दो गुट आपस में भिड़े
अमृतसर के बल्लागन गांव में एक मतदान केंद्र पर दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव किया. फिरोजपुर के जीरा के लोहके खुर्द गांव में एक मतदान केंद्र पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मतपेटी पर स्याही फेंकने की कोशिश की. एक अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए घटना को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरनाला जिले के ढिलवां गांव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक लाखा सिंह (53) का निधन हो गया. अधिकारी ने बताया कि जब बैंस को बेचैनी महसूस हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.


इसके अलावा राज्य निर्वाचन अयोग ने कुछ तकनीकी कारणों से लुधियाना के जगरांव उपमंडल के डल्ला और पोना गांवों में मतदान रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि इन गांवों में मतदान की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Punjab Bypoll: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग?