(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Dengue Case: पटियाला में डेंगू का कहर जारी, 600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, अब तक एक की मौत
Patiala News: पटियाला में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर डॉ. सुमित सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. वरिंदर गर्ग ने अपना कार्यभार संभालते ही मुख्य रूप से डेंगू पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है.
Patiala Dengue Case Update: पंजाब का मौसम बदलते ही डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस समय पंजाब के पटियाला जिले में डेंगू के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है, पटियाला में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पटियाला में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 600 के पार हो चुकी है और शनिवार को 35 मामले सामने आए. इन केसों के सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है.
अब तक डेंगू से एक मरीज की मौत
पटियाला में शनिवार को आए 35 डेंगू केसों में 22 मरीज पटियाला शहर के हैं, जबकि 13 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. इससे एक दिन पहले पटियाला में डेंगू के 22 केस मिले थे और इसके साथ ही डेंगू से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. इस बीच डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुमित सिंह ने बताया कि हाल ही में कार्यभार संभालने वाले सिविल सर्जन डॉ. वरिंदर गर्ग ने मुख्य रूप से डेंगू पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पानियों पर डेंगू की जांच कर रहे हैं और कई जगहों पर पाए जाने वाले डेंगू के लार्वा को नष्ट कर दिया गया है.
बीजेपी नेता का पंजाब सरकार पर हमला
वहीं जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर बीजेपी नेता जय इंदर कौर ने सिविल सर्जन डॉ. सुरिंदर गर्ग से मुलाकात कर इसकी रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए एक पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आम जनता की लापरवाही के कारण पटियाला में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. पटियाला में कैप्टन सरकार के अधीन कोविड-19 आने से पहले डेंगू के खतरे के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया गया था और साल 2019 में डेंगू के मरीजों की संख्या घटकर केवल एक रह गई थी. अब मरीजों की संख्या बढ़ाकर सैकड़ों तक पहुंच गई जो सरकार की अक्षमता को दर्शाती है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे केवल स्वास्थ्य विभाग के भरोसे न रहें और अपना ध्यान रखें.