Punjab: पंजाब के PCS अधिकारियों ने खत्म की हड़ताल, एडिशनल चीफ सक्रेटरी बोले- जल्द काम पर लौटेंगे
राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना में पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पंजाब सिविल सेवा के अधिकारी सोमवार से पांच दिनों के सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले गए थे.
Punjab PCS Officers News: पंजाब सिविल सेवा के अधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद सामूहिक आकस्मिक अवकाश के अपने आह्वान को वापस ले लिया. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद (A Venuprasad) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीसीएस अधिकारी तुरंत अपने काम पर लौटेंगे.
वेणु प्रसाद ने कहा कि पीसीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. वहीं, पीसीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत ओबेरॉय ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि वे सामूहिक आकस्मिक अवकाश के अपने आह्वान को वापस ले लेंगे.
मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद ढीले पड़े तेवर
इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री मान ने सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर गए पीसीएस अधिकारियों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि वे दोपहर दो बजे तक ड्यूटी पर लौट आए, नहीं तो उन्हें निलंबित किया जा सकता है. गौरतलब है कि राज्य के प्रशासनिक कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित होने के बाद मुख्यमंत्री का कड़ा रुख सामने आया था.
Haryana में मंत्रियों के विभागों का किया गया पुनर्आवंटन, जानिए- कौन बना पावरफुल, तो किसके घटे विभाग?
इसलिए हड़ताल पर चले गए थे पीसीएस अधिकारी
दरअसल, राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना में पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पंजाब सिविल सेवा के अधिकारी सोमवार से पांच दिनों के सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले गए थे. गौरतलब है कि राज्य सतर्कता ब्यूरो ने कहा था कि लुधियाना में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के रूप में तैनात धालीवाल को शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों से कथित रूप से घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि, पंजाब सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दावा किया था कि पीसीएस अधिकारी को अवैध रूप से उचित प्रक्रिया के बिना पालन किए ही गिरफ्तार किया गया है.