Punjab Free Electricity: पंजाब में आज से लोगों को मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, सीएम बोले पूरा हुआ वादा
Punjab News: पंजाब में आज से हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 27 जून को आप-सरकार का पहला बजट पेश करते हुए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी.
Punjab Free Electricity: पंजाब में आज से हर घर में 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इस योजना के अनुसार दो महीने का बिजली बिल 600 यूनिट से कम होने पर पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा. वहीं 600 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर पूरे बिल का भुगतान करना पड़ेगा.
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, 'पिछली सरकारें चुनावों के दौरान वादे करती थीं। वादे पूरे होते-होते पांच साल बीत जाते थे लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल कायम की है. आज हम पंजाबियों को दी गई एक और गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं. आज से पंजाब के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.'
पिछली सरकारें चुनाव के दौरान वादे करती थीं..वादे पूरे होते होते 5 साल पूरे निकल जाते थे
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 1, 2022
पर हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में नई मिसाल कायम की है.. आज पंजाबियों को दी एक और गारंटी पूरी करने जा रहे हैं
आज से पूरे पंजाब में हर परिवार को हर महीने बिजली के 300 यूनिट मुफ्त मिलेंगे.. pic.twitter.com/5wspG9nga1
2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक था, हर महीने हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना. आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने वाला दिल्ली के बाद दूसरा राज्य बन गया है. वहीं वित्त मंत्री चीमा ने कहा था, आप सरकार 1 जुलाई से पंजाब के सभी नागरिकों को प्रति माह 300 यूनिट घरेलू बिजली आपूर्ति मुफ्त प्रदान करके पंजाब के लोगों को दी गई अपनी पहली गारंटी को पूरा कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Sangrur Bypoll Result: सीएम भगवंत मान के गढ़ संगरूर में अकाली दल के सिमरनजीत मान ने बनाई बढ़त, आप पिछड़ी