Punjab Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के हर दिन बढ़ते दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. वहीं बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई थी. जिसके बाद पंजाब सरकार पर भी दबाव बढ़ा जिसके चलते राज्य सरकार अब पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाएगी. इसे लेकर आज दोपहर 12 बजे पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक होगी. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के फैसले पर मुहर लग सकती है.


वैट कम हो जाने के बाद पंजाब में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल


वहीं वैट कम हो जाने के बाद पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हो जाएगी. गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं ऐसे में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम कांग्रेस सरकार के लिए मुसीबत बन सकते हैं. इसी को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा वैट घटाने का फैसला लिया गया. हालांकि पेट्रोल-डीजल पर वैट कितना कम किया जा सकता है इस पर कोई मंत्री कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


केंद्र सरकार ने दिवाली के दिन पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटाया था


बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा दिवाली के दिन पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटा दिया गया था. इसके तहत पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल में 10 रुपये कम किए गए थे. वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने भी वैट में कटौती की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 12 से 17 रुपये की कमी आ गई.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price: जानें, अभी किस राज्य में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल?


Delhi: छठ पूजा को लेकर आप और बीजेपी में सियासी घमासान जारी, पूर्वांचलियों का हितैषी बनने की होड़ में जुटी दोनों पार्टी