Punjab News: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले से पंजाब सरकार पर दबाव बढ़ गया है. पंजाब सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर अब वैट कम किया जाएगा. पंजाब सरकार के खेल मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि हम कैबिनेट की मीटिंग में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट पर फैसला लेंगे.


इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की गई जिससे पेट्रोल की कीमत पांच रुपये और डीजल की कीमत 10 रुपये कम हो गई है. परगट सिंह ने कहा, ''पेट्रोल-डीजल पर वैट डटाने के बारे में हम लोग बात कर चुके हैं. कैबिनेट की अगली मीटिंग में हम इस पर फैसला लेंगे.


महंगाई के बढ़ने की वजह से सरकारों पर पेट्रोल-डीजल पर लग रहे टैक्स को कम करने का दवाब बन रहा था. पंजाब सरकार हालांकि वैट में कितनी कटौती करेगी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


हरियाणा में दिवाली पर डटा वैट


हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने दिवाली वाले दिन पेट्रोल-डीजल पर लग रहे वैट में कटौती का एलान कर दिया. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया कि वैट कम होने के बाद पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 12-12 रुपये प्रति लीटर की कमी देखी जाएगी.


हिमाचल की बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का एलान किया है. हिमाचल में प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर 7 रुपये वैट कम किया गया है. इसके बाद पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है, जबकि डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.


Farmer Protest: किसान नेताओं ने सिंघु बॉर्डर पर बुलाई मीटिंग, 9 नवंबर को होगा अहम फैसला