Punjab Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव न होने से पंजाब के आम जनमानस ने राहत की साँस ली है. लगातार 18वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परवर्तन नहीं होने से कीमतें जस की तस बनी हुई है. 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया दिया था, जिसके बाद पंजाब सरकार ने लद्दाख के बाद डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगने वाले टैक्स में बड़ी कटौती करने वाला दूसरा राज्य रहा, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई.
तेल विपणन कंपनियों के दैनिक मूल्य निर्धारण प्रक्रिया के तहत सोमवार को लगातार 18वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जिससे उपभोक्ताओं को लगातार राहत मिल रही है. 1 जनवरी 2021 से 3 नवंबर तक पेट्रोल की कीमतों में लगभग 25 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा जबकि डीजल कीमतों में इसी अवधि के दौरान 24 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है. पिछले 58 दिनों में 30 बार डीजल की जबकि पेट्रोल की कीमतें पिछले 54 दिनों में 28 बार जा चुकी थीं. हालांकि पंजाब में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती होने के बाद पंजाब उत्तर भारत के राज्यों सबसे सस्ता ईंधन उपभोक्ताओं को उपलब्ध में करवाने वाली श्रेणी में अग्रणी है.
पंजाब में 22 नवंबर को पेट्रोल के दाम 95.30 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 86.53 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. जबकि राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.90 और पेट्रोल के दाम 94.23 रुपये प्रति लीटर ही रहे.
पंजाब के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
अमृतसर- पेट्रोल 95.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.46 रुपये प्रति लीटर
जालंधर – पेट्रोल 94.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.76 रुपये प्रति लीटर
लुधियाना -पेट्रोल 95.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.14 रुपये प्रति लीटर
मलेरकोटा- पेट्रोल 94.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.70 रुपये प्रति लीटर
पठानकोट - पेट्रोल 95.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.67 रुपये प्रति लीटर
पटियाला- पेट्रोल 94.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर