Punjab Petrol-Diesel Price Today 22 May: केंद्र सरकार की तरफ से शनिवार को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई. इसी के साथ पेट्रोल लगभग 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. ऐसे में देश के दूसरे राज्यों की तरह पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है. नई कीमतें लागू होते ही रविवार को अमृतसर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 87.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आइये जानते हैं राज्य के प्रमुख शहरों में तेल की ताजा कीमत क्या है?


पंजाब के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या है नया भाव?



  • पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में रविवार को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये और डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. 

  • अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 87.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

  • जालंधर में पेट्रोल की कीमत 86.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 93.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

  • लुधियाना में पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

  • पटियाला में पेट्रोल के दाम 96.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.73 रुपये प्रति लीटर है.

  • गुरदासपुर में पेट्रोल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.02 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

  • बठिंडा में पेट्रोल के दाम 96.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.45 रुपये प्रति लीटर है.

  • पठानकोट में पेट्रोल के दाम 97.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट


आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Punjab Weather Forecast: भीषण गर्मी से पंजाब को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी की बारिश और ओला गिरने की चेतावनी


Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में Planning Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी